—मदिरा व स्वादिष्ट व्यंजनों से प्याला भर कुलदेवी को चढ़ाया
वाराणसी,19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । चौकाघाट स्थित वरूणानदी के किनारे मंगलवार को दो दिवसीय वरूणा प्याला मेले की शुरूआत हुई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरा के अनुसार कनौजिया समाज,गुप्ता समाज,जायसवाल समाज व कसेरा समाज के लोगों ने सपरिवार मेले में भागीदारी की। लोगों ने अपने कुल देवी कालका सायजा के लिए मदिरा व स्वादिष्ट व्यंजनों से प्याला भरा।
जिला धोबी घाट बचाओ समिति (रजि) वाराणसी के पहल पर मेले में श्रद्धालुओं ने मां कालिका की पूजा-अर्चना करते हुए उन्हें प्रसन्न करने के लिए पांच दीपों में भांग-गुड़, मदिरा, रोरी, मीठा व पानी भर कर अर्पित किया। पूरा मेला स्थल खाने पीने की दुकानों से सजा रहा। इसके पहले मेले का उद्घाटन हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष और वीडीए के सदस्य अम्बरीश भोला ने किया। भोला ने कहा कि अपने—अपने समाज के परंपरागत व कुल देवी देवताओं के पूजन पारंपरिक विधि विधान से करने की यह अटूट परंपरा आज भी जीवंत है। और इसका बखूबी निर्वहन किया जाना अपने आप में महत्वपूर्ण है । वरुणा नदी के किनारे के स्थल का संवर्धन व संरक्षण का प्रयास भी किया जाना चाहिए। मेले में कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री रजनीश कनौजिया व अध्यक्षता समिति अध्यक्ष नंदू कनौजिया ने किया। कार्यक्रम में राजकुमार राजू कनौजिया, रमेश चौधरी, राजेश कनौजिया, राजू कनौजिया, विनोद कनौजिया, प्रदीप कन्नौजिया, दीपक कनौजिया, अनिल कनौजिया, किशोरी लाल आदि ने व्यवस्था में सहयोग दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी