
कन्नौज, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जायेगा। प्रदेश सरकार ने विगत 8 वर्ष में सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की है, जिसे जनसामान्य को अवगत कराये जाने हेतु 25, 26 एवं 27 मार्च को समारोह आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एंव योजनाओं की जानकारी देने का निर्णय लिया गया है। यह बात जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान कही।
उन्होनें कहा कि इस आयोजन में केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं/कार्यों पर आधारित प्रर्दशनी का आयोजन जनपद स्तर पर किया जायेगा। केन्द्र सरकार के 10 तथा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की अवधि में जनपद में लोकार्पित एवं शिलान्यास की गई, समस्त परियोजनाओं के शिलापट्ट की विशेष प्रर्दशनी लगायी जायेगी। विगत 8 वर्ष में जनपद में प्राप्त निजी निवेश की ऐसी परियोजनायें, जिन्हें धरातल पर उतारा जा चुका है अथवा जो प्रक्रियाधीन है उन्हें प्रर्दशनी में दिखाया जायेगा।
जनपदीय मेले में फूड कोर्ट भी लगाये जायेंगे, जिनमें स्थानीय पारंपरिक, व्यंजनों के विशेष स्टाल, प्रमुखता से लगाये जायेंगे। त्रिदिवसीय मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीर सिंह आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) झा
