कन्नौज, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । नए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने शुक्रवार को कार्यभार संभालते ही जिले में अपराध नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश जारी किए। पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिले में जुआ, अवैध शराब और सट्टा जैसी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
24 घंटे चालू रहेगा सीयूजी मोबाइल
नए एसपी ने थाना स्तर पर जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को सीयूजी मोबाइल दिए गए हैं, जिन पर 24 घंटे कॉल रिसीव की जाएगी। थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में डे और नाइट अफसर कॉल्स का जवाब देंगे। फरियादियों की शिकायतों और उनके निस्तारण का विशेष रजिस्टर रखा जाएगा।
भूमि विवादों के समाधान का निर्देश
महिला संबंधित मामलों को गंभीरता से लेने और भूमि विवादों के समाधान के लिए राजस्व टीम के साथ समन्वय का निर्देश दिया गया है। साथ ही, दिन-रात गश्त करने वाली पुलिस टीमों काे रिव्यू करके नए सिरे से व्यवस्थित किया जाएगा। एसपी विनोद कुमार ने मैनपुरी से स्थानांतरित होकर कन्नौज का कार्यभार संभाला है।
इस अवसर पर श्री कुमार ने पत्रकारों का अभिवादन करते हुए उन्हें समाज और पुलिस प्रशासन के बीच एक सेतु के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदारीपूर्ण पेशा है और निष्पक्ष व सटीक रिपोर्टिंग से समाज में शांति और सुरक्षा का वातावरण बनाए रखने में योगदान मिलता है।
बैठक के दौरान उन्होंने जनपद में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा के विषय में चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनपद में अपराधों की रोकथाम और निष्पक्ष पुलिसिंग को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, जनहित से जुड़े मुद्दों पर पत्रकारों के सुझावों का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) झा