Uttar Pradesh

कन्नौज : रोटावेटर की चपेट में आकर किशोर की मौत

कन्नौज, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । सतौरा गांव में एक दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष चन्द्र त्रिपाठी के बेटे विजय के रूप में हुई है। घटना तिर्वा कोतवाली की पचौर चौकी क्षेत्र में बुधवार सुबह की है।

प्रेमचन्द्र तिवारी के खेत की जुताई के लिए उम्मापुरवा गांव का एक ट्रैक्टर ड्राइवर आया था। रास्ते में उसे विजय मिल गया, जिसे वह अपने साथ ट्रैक्टर पर बिठाकर ले गया। खेत की जुताई के दौरान विजय रोटावेटर में फंस गया और उसकी मौत हो गई। किशोर के शरीर का कुछ हिस्सा मिट्टी में दब गया। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।

कुछ देर बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने खून से लथपथ विजय को देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी। तब तक विजय की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पचौर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस फरार ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश कर रही है। विजय छह भाई-बहनों में पांचवें नंबर का था। उसकी मौत के बाद परिवार में चार बेटे और एक बेटी है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। सुभाषचंद्र 8-10 बीघा खेती से परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top