Uttar Pradesh

कन्नौज: वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर इंटर्न चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन

कन्नौज: वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर इंटर्न चिकित्सको का प्रदर्शन

कन्नौज, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। शासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दिल्ली व बंगाल की तर्ज पर वेतन बढ़ाने की मांग की। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के समाधान की भी मांग की गई।

इंटर्न डॉक्टरों ने प्रदर्शन के दौरान कॉलेज का कामकाज ठप कर दिया। डॉ. जयसिंह ने कहा कि कन्नौज के राजकीय मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों को 12 हजार रुपये वेतन मिल रहा है, जिसमें गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। डॉ. शाहिद खान ने बताया कि दिल्ली में इंटर्न डॉक्टरों को 30,700 रुपये और बंगाल में 28,892 रुपये वेतन मिलता है। इसके मुकाबले, कन्नौज में मिलने वाला वेतन आधा ही रह जाता है। लिहाजा, इंटर्न डॉक्टरों का वेतन बढ़ाया जाना चाहिए।

मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में पानी की समस्या

डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. अंकित गहलोत, राहुल सिंह, डॉ. परितोष कुमार आदि ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में पानी की समस्या है। कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। वेतन वृद्धि और हॉस्टल की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया। इंटर्न डॉक्टरों का कहना है कि यदि वेतन वृद्धि नहीं की गई तो वे कामकाज ठप कर देंगे।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सीपी पाल ने बताया कि वेतन बढ़ोत्तरी करना उनके हाथ में नहीं है, इस पर सरकार को फैसला करना है। इसके अलावा, इंटर्न डॉक्टरों की जो समस्याएं मेडिकल कॉलेज में हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) झा / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top