Chhattisgarh

पुलिस स्मृति दिवस पर कांकेर पुलिस ने बलिदान जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

पुलिस स्मृति दिवस

कांकेर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान अपनी जान गंवाने वाले वीर बलिदान जवानों की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

आज सोमवार को कांकेर पुलिस के द्वारा शहीद स्मारक मैदान में पुलिस स्मृति दिवस पर बलिदान जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पुलिस के बलिदान जवानों की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में कांकेर विधायक आशाराम नेताम, पुलिस अधीक्षक आईके. एलिसेला, एसएसपी मनीषा रावटे सहित जिले के तमाम पुलिसकर्मी और शहीद परिवार सम्मलित हाेकर बलिदान पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

कांकेर एसपी आई के एलिसेला ने बताया कि पिछले 1 साल में 216 पुलिसकर्मी शाहिद हुए है, जिसमे 11 छत्तीसगढ़ से है और 19 बीएसएफ से है, उन सबका नाम शहीद दिवस पर बताया गया, वहीं आज विशष रूप से बलिदान परिवार के सदस्य पुलिस स्मृति दिवस में सम्मलित हुए, इसके साथ ही बलिदान परिवाराें की जो समस्या है, उसका निराकरण भी किया गया ।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top