Uttar Pradesh

कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट: धमाकेदार जीत के साथ ईश्वरदेव सेमीफाइनल में

कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट में खिलाड़ी:फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मैन आफ द मैच सोनू (24 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला खेल एवं रवि सिंह (51 रन) के अर्धशतकीय प्रहार की मदद से गत उपविजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया।

सिगरा स्थित डॉ सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने लालजी एकादश को 80 रन से हरा दिया। प्रतियोगिता में दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम भी बन गया। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत खेली जा रही इस प्रतियोगिता के मुकाबले में ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। रवि और सोनू के अलावा अमित मिश्र प्रथम ने 30 रन बनाये। आशीष पाण्डेय ने तीन व रविकर दुबे ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी लालजी एकादश 17.3 ओवर में 91 रन ही बना सकी। संदीप शुक्ला ने नाबाद 38, अमत वर्मा ने 15 रन की पारी खेली। सोनू के अलावा इरफान ने तीन व कप्तान पुरूषोत्तम चतुर्वेदी ने दो विकेट लिए। आरपी गुप्ता व चंद्र प्रकाश अम्पायर व नन्द किशोर यादव स्कोरर रहे। इससे पहले प्रमुख समाज सेवी दयाशंकर मिश्र ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top