हमीरपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित शाखा कालेअंब ने नाबार्ड के सहयोग से गुरूवार काे ग्राम पंचायत कालेअंब गांव रोपा में बैंक वित्तीय साक्षरता जागरुकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में शाखा प्रबंधक ललित कुमार ने ग्रामीणों को किसान क्रेडिट कार्डए स्वरोजगार ऋणए वाहन ऋणए गृह निर्माण ऋणए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाए अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए भी प्रेरित किया। साथ ही बैंक की जमा योजनाओं की जानकारी भी साझा की। उन्होंने कैशलेस बैंकिंग की विभिन्न प्रक्रियाओं से भी अवगत करवाया तथा ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके भी बताए। इस शिविर में लगभग 50 लोगों ने भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा