HimachalPradesh

सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ कांगड़ा बैंक का सालाना अधिवेशन

धर्मशाला, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

आमतौर पर हंगामेदार रहने वाला कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक केसीसीबी का सालाना अधिवेशन इस वर्ष बैंक द्वारा पेश किए गए अच्छे नतीजों के चलते सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। धर्मशाला में बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुए कांगड़ा बैंक के 78वें सालाना अधिवेशन में प्रदेश के पांच जिलों से आए लगभग 200 प्रतिनिधियों ने शिरकत की और बैंक के बढ़िया वित्तीय प्रदर्शन के लिए बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की।

इस मौके पर बैंक अध्यक्ष ने बैंक के एनपीए में आई कमी के लिए जहां निदेशक मंडल की नीतियों को मुख्य कारण बताया वहीं इस उपलब्धि के लिए वे अपने अधिकारी कर्मचारियों की पीठ थपथपाना भी नहीं भूले। बैंक अध्यक्ष ने मौजूदा वित वर्ष में 100 करोड़ से अधिक के शुद्ध लाभ का लक्ष्य हासिल करने का भी भरोसा दिलाया।

अधिवेशन को संबोधित करते हुए बैंक के प्रबंध निदेशक का कार्यभार देख रहे आईएएस अधिकारी जफर इकबाल ने कहा कि 100 वर्षों से अधिक पुराने प्रदेश के सबसे बड़े वित्तीय संस्थान की जिम्मेवारी मिलना उनके लिए भी गर्व की बात है। इस मौके पर कर्मचारियों की प्रमोशन से लेकर नई भर्तियां करने के भी मुद्दे विभिन्न स्थानों से आए डेलीगेट्स के द्वारा उठाए गए जबकि कुछ डेलीगेट्स ने बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए बैंक प्रबंधन को कई सुझाव दिए। डेलीगेट्स द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का जवाब बैंक के महा प्रबंधक राकेश शर्मा द्वारा दिया गया। इस मौके पर बैंक के सभी बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top