ENTERTAINMENT

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लगा झटका

कंगना रनौत

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 2024 में जून महीने में रिलीज होने वाली थी लेकिन विवादों में घिर गई। आखिरकार कुछ सीन काटने के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी दे दी। अब एक बार फिर ये फिल्म विवादों में फंस गई है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ बांग्लादेश में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा।

बांग्लादेश में ‘इमरजेंसी’ नहीं दिखाई जाएगी। यह फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा है। भारत और बांग्लादेश दोनों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंध हैं। ‘इमरजेंसी’ बांग्लादेश में बैन होने वाली पहली भारतीय फिल्म नहीं है। इससे पहले बांग्लादेश में ‘पुष्पा 2’ और ‘भूल भूलैया 3’ जैसी फिल्मों पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। कंगना रनौत, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाख नायर और सतीश कौशिक अभिनीत ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म की सीधी टक्कर अमन देवगन और राशा थडानी की आजाद से होगी। यह फिल्म राशा थडानी की पहली फिल्म है। कंगना की पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप रही हैं। तो अब यह देखना दिलचस्प है कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top