शिमला, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मंडी से लोकसभा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने निशाना साधा है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कंगना एक कलाकार हैं और उन्हें गंभीरता से लेने की कोई आवश्यकता नहीं है।
अहमदाबाद में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के बाद शिमला लौटे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कंगना अभी भी राजनीतिक मंचों पर एक कलाकार की भूमिका में नजर आती हैं। उन्होंने कहा कि कंगना का राजनीतिक व्यक्तित्व अभी विकसित नहीं हुआ है, वह सांसद होते हुए भी गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी कर रही हैं। सरकार को ‘भेड़िए’ कह कर वे केवल सनसनी फैलाना चाहती हैं।
मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने यह भी दावा किया कि कंगना ने बीते तीन महीने से अपना बिजली बिल तक नहीं चुकाया था। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें बतौर सांसद अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए और क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहिए, न कि मंचों से बेबुनियाद आरोप लगाने चाहिए।
कांग्रेस अधिवेशन में लिए गए अहम फैसले
अहमदाबाद अधिवेशन को लेकर मंत्री चौहान ने बताया कि कांग्रेस पूरे देश में संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिवेशन में टिकट वितरण को लेकर यह निर्णय लिया गया है कि अब जिलाध्यक्षों की भूमिका और अधिक अहम होगी। साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा गया है, जिस पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जल्द फैसला करेगा।
अवैध खनन पर सख्ती, बिजली सब्सिडी पर पुनर्विचार
अवैध खनन पर बोलते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अवैध खनन रोकने के लिए नई नीति लागू की है। इसके तहत कई स्थानों पर छापेमारी की गई है और अवैध खनन में प्रयुक्त मशीनें जब्त की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में सख्त रुख अपनाए हुए है।
वहीं उद्योगों को दी जा रही बिजली सब्सिडी के संबंध में मंत्री चौहान ने बताया कि वर्तमान में 40 पैसे प्रति यूनिट की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा उद्योगों की ओर से नाइट सब्सिडी दोबारा शुरू करने की मांग की गई है जिस पर सरकार विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि यह मामला मुख्यमंत्री के पास विचाराधीन है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
