HimachalPradesh

कंगना ने बांटे विश्वकर्मा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र

शिमला, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ पर शुक्रवार को मंडी में एक कार्यक्रम हुआ। जिसमें मंडी की सांसद कंगना रनौत औऱ राज्यसभा सांसद सुश्री इंदू गोस्वामी ने भाग लिया। स्थानीय विधायक अनिल शर्मा भी इसमें उपस्थित रहे। कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और प्रधानमंत्री का भाषण सुना गया। इस दौरान कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्धाए महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम के द्वारा सभी को अपना मार्गदर्शन दिया है जिसका हम अनुसरण करेंगे। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना देश के कौशल विकास में मील का पत्थर साबित हो रही हैए जिसमें पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को आधुनिकतकनीक और प्रशिक्षण के साथ सशक्त किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल हमारे युवा अपने हुनर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैंए बल्कि वे आत्मनिर्भरता की ओर भी एक बड़ा कदम बढ़ा रहे हैं। हिमाचल की काठकुणी और हस्तशिल्प कला के कारीगरों को इसमें शामिल करने की मांग प्रधानमंत्री के समक्ष उठाउंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top