Assam

कामरूप (मेट्रो) ने गुणोत्सव-2025 में दूसरा स्थान हासिल किया

कामरूप (मेट्रो) को गुणोत्सव-2025 में दूसरा स्थान हासिल करने पर पुरस्कार प्रदान करते मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा

गुवाहाटी, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । कामरूप (मेट्रो) जिला ने गुणोत्सव-2025 की स्वच्छ और पारदर्शी श्रेणी में इस वर्ष दूसरा स्थान हासिल किया है। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा, शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगु और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आज गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित किया गया था।

यह पुरस्कार मुख्यमंत्री द्वारा कामरूप (मेट्रो) के अतिरिक्त जिला आयुक्त (शिक्षा) कैसियो करण पेगु और स्कूल निरीक्षक दीपिका चौधरी को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने गुणोत्सव-2025 के परिणामों की घोषणा की और 2024 गुणोत्सव मूल्यांकन में ए+ ग्रेड हासिल करने वाले 11,594 स्कूलों को मान्यता दी। इस समारोह में आरोहन योजना के तहत 4,320 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए तथा समग्र शिक्षा, असम को QCi क्यूसीआई द्वारा आईएसओ 9001:2015 प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

गुणोत्सव, एक वार्षिक मूल्यांकन पहल है, जिसका उद्देश्य विभिन्न मापदंडों के आधार पर स्कूलों और जिलों के प्रदर्शन का मूल्यांकन और मान्यता देकर असम में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top