Madhya Pradesh

कमलनाथ ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर साधा निशाना, कहा- आम आदमी पर महँगाई का चाबुक चलाया

कमलनाथ फाइल फाेटाे

भोपाल, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने रसाेई में इस्तेमाल हाेने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा कर दिया है। गरीबों (बीपीएल कार्डधारियों) को मिलने वाले सिलेंडर में भी 50 रुपये का इजाफा किया है। बढ़ी हुई कीमतें मंगलवार, 08 अप्रैल से लागू हो जाएगी। केंद्र के इस फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निशाना साधा है।

कमलनाथ ने साेमवार काे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि कर केंद्र सरकार ने आम आदमी पर महंगाई का चाबुक चलाया है। भोपाल में अब सिलेंडर की क़ीमत 858.50 रुपये हो जाएगी। देश में पहले से ही रसोई का बजट आसमान छू रहा था, दाल, सब्जियों, खाद्य तेल, आटा और राशन का दूसरा सामान पहले से ही महंगा है। कमलनाथ ने आगे लिखा कि अलग अलग संस्थाओं की रिपोर्ट बताती है कि बढ़ी हुई महंगाई के कारण लोग कर्ज़ के बोझ में डूबते जा रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई लिखाई तक का खर्च नहीं उठा पा रहे। ऐसे में सरकार को महंगाई में राहत देने का कोई कदम उठाना चाहिए था। लेकिन राहत देने के बजाय सरकार ने गैस सिलेंडर महँगा करके आम आदमी की पीड़ा का मजाक उड़ाया है। जनहित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को तत्काल बढ़ी हुई कीमतें वापस लेनी चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि मैं केंद्र सरकार को याद दिलाना चाहता हूँ कि केंद्र में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी। वर्तमान सरकार ने जानबूझकर सब्सिडी समाप्त की और धीरे धीरे गैस सिलेंडर के दाम आसमान पर पहुंचा दिए। यह पूरी तरह से जन विरोधी कदम है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top