Madhya Pradesh

कमलनाथ ने केन्द्र सरकार के बजट काे बताया दृष्टिहीन, जीतू ने याद दिलाया राेजगार का मुद्दा

भाेपाल, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्र में मोदी सरकार का मंगलवार काे वित्त बजट पेश होने पर मध्य प्रदेश में सत्ता पक्ष और विपक्ष इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहा है। प्रदेश में भाजपा की सरकार जहां इस बजट में सभी वर्गों के लिए बेहतर बता रही है, वहीं विपक्ष के बड़े नेता ने सरकार को युवाओं को रोजगार देने का मुद्दा याद दिलाया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने माेदी सरकार के बजट काे ‘झूठ का बजट’ बताया है। उन्हाेंने कहा कि ‘मोदी सरकार का इतिहास बताता है कि 2 करोड़ रोजगार देकर सत्ता में आए थे, आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा बेरोजगार देश बन रहा है। जीतू पटवारी ने आगे कहा, अब सरकार इस बजट में चार करोड़ रोजगार की बात कर रही है। यानी यानी डबल इंजन की सरकार अब दोगुना झूठ बोल रही है।

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी केन्द्र सरकार के बजट काे दृष्टिहीन बताया है। उन्हाेंने कहा कि यह दिशाहीन सरकार का दृष्टिहीन बजट है। केंद्र सरकार का आज पेश हुआ बजट जनता को कोई बुनियादी राहत देने के बजाय झुनझुना पकड़ाने वाला दिख रहा है। रोज़गार और आयकर छूट के बारे में जो घोषणाएँ की गई हैं, वह आँख में धूल झोंकने वाली हैं। इनकम टैक्स स्लैब में जो बदलाव किया गया है, वह नाकाफी है और बढ़ती हुई महँगाई के सामने कुछ भी नहीं है।

कमलनाथ ने आगे कहा कि देश के युवा पक्की नौकरी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं और बेरोज़गारी का स्तर आसमान पर पहुँच गया है लेकिन केंद्र सरकार ने स्थायी नौकरी के बारे में कोई बात नहीं की। केंद्र सरकार में ख़ाली पड़े पदों को भरने के बारे में भी वित्त मंत्री ने कोई घोषणा नहीं की। सबसे दुखी करने वाली बात यह है कि अन्नदाता किसानों को लेकर सरकार ने बजट में कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की है। कहाँ तो 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी की जानी थी और कहाँ 2024 के बजट में भी किसानों को हाशिये पर रखा गया है। इस बजट से आम जनता को निराशा हुई है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top