Madhya Pradesh

कमलनाथ ने कृषि विभाग की महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ मामले पर सरकार काे घेरा 

भाेपाल, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी भाेपाल के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कृषि विभाग के कार्यालय की एक महिला कर्मचारी के साथ विभाग के अधिकारी द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद इस पर सियासत शुरू हाे गई है। महिला सुरक्षा काे लेकर लंबे समय से सरकार काे घेरती आ रही विपक्ष एक बार फिर हमलावर हाे गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पूरे मामले काे लेकर सरकार काे कटघरे में खड़ा किया है और प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल पैदा करने वाला बताया है।

कमलनाथ ने रविवार काे साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा राजधानी भोपाल में कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का मामला प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल पैदा करता है। खबर के मुताबिक़ आरोपी अफ़सर की छेड़खानी से परेशान महिला कर्मचारी ने 35 बार वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त अफसर के घिनौने कृत्यों की शिकायत की परन्तु कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।

कमलनाथ ने आगे कहा कि पीड़िता ने लिखित शिकायत में बताया है कि कृषि विभाग का यह अफसर उसे तीन वर्षों से परेशान कर रहा है। शिकायत के मुताबिक़ आरोपी अफ़सर भद्दे कमेंट्स, गंदे इशारे और बैड टच के साथ साथ महिला कर्मचारी को धमकी भी देता रहा है, बावजूद इन सबके महिला कर्मचारी की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आप अनुमान लगाइए कि जब राजधानी में ही महिला कर्मचारी सुरक्षित नहीं हैं, 35 शिकायतों पर भी कोई सुनवाई नहीं है, तो प्रदेश के बाक़ी ज़िलों और ग्रामीण क्षेत्रों की क्या हालत होगी।

कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, महिला कर्मचारियों को कार्य करने के लिए सुरक्षित वातावरण देना सरकार का प्राथमिक दायित्व है। कार्यालय परिसर में उत्पीडन के इस गंभीर मामले में केवल आरोपी ही नहीं बल्कि वो अफ़सर भी दोषी हैं, जो लगातार शिकायत मिलने के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रहे थे। पूरे मामले में सरकार की लापरवाही और अफ़सरों की असंवेदनशीलना हैरान करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top