Uttrakhand

कमल गिरी बने स्वरोजगार की मिसाल

चम्पावत के कमल गिरी।

देहरादून, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चम्पावत जनपद के दूधपोखरा गांव के 25 वर्षीय कमल गिरी ने राज्य सरकार की एप्पल मिशन और कीवी मिशन जैसी योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार की मिसाल कायम की है। चार साल पहले तक गांव में छोटी दुकान चलाने वाले कमल आज 35 नाली जमीन पर सेब, कीवी, आडू, खुमानी और सब्जियों की खेती कर रहे हैं।

कमल की यह सफलता उत्तराखंड सरकार की औद्यानिकी आधारित योजनाओं की दिशा में हुए प्रयासों का प्रमाण है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड के गावों की आर्थिकी बढ़ाने के लिए औद्यानिकी बेहद जरूरी है। इसके लिए सरकार एप्पल मिशन, कीवी मिशन सहित कई योजनाएं चला रही हैं, जिसके परिणाम अब आने लगे हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में किसानों की आय बढ़ने से पलायन की समस्या का भी ठोस समाधान हो सकेगा।

कमल गिरी की कहानी मुख्यमंत्री की इस सोच का ज्वलंत उदाहरण बनकर सामने आई है। कमल गिरी को एक दिन सेब की जल्दी पैदावर देने वाली प्रजाति की जानकारी मिली, वो इसका पता करने के लिए भीमताल स्थित नर्सरी पहुंच गए। जहां से उन्हें उद्यान विभाग की एप्पल मिशन योजना की जानकारी मिली, जिसमें आवेदन करने के बाद उन्हें सब्सिडी पर सेब के 500 पौधे मिले। इसी के साथ उन्होंने कीवी मिशन के तहत 10 नाली जमीन में कीवी के भी पौधे लगाए। इसी तरह पांच नाली जमीन पर तेज पत्ता, बड़ी इलाईची लगाने के साथ ही मधु मक्खी पालन भी शुरू कर दिया। बीते कुछ साल की मेहतन के बाद उनके पास अब कुल 35 नाली का उद्यान हो चुका है, जिसमें वो पॉलीहाउस के जरिए सब्जियां भी लगा रहे हैं। सहायक गतिविधि के रूप में मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन भी शुरू कर चुके हैं।

कमल गिरी बताते हैं कि एप्पल मिशन के तहत उन्हें 60 प्रतिशत सब्सिडी पर पौधे मिले, इसी तरह 80 प्रतिशत सब्सिडी पर उन्होंने पॉलीहाउस भी बनवा लिया है। विभाग ने कीवी मिशन और तारबाड़ में भी उन्हें सहयोग दिया है। इन्हीं सब प्रयासों से जंगल के बीच में होने के बावजूद उनकी फसल जंगली जानवरों से सुरक्षित रह सकी। अब उनकी मेहनत कामयाब होने लगी है, पिछले सीजन में उन्होंने 21 कुंतल सेब बेचा, इस सीजन में कीवी का भी उत्पादन शुरू हो गया है। साथ ही 15 कुंतल तेज पत्ता भी तैयार हो गया है। पॉलीहाउस के जरिए वो नियमित सब्जियां भी बेचते हैं।

—-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top