RAJASTHAN

दो स्टेशनों बारसोई और किशनगंज पर नहीं रुकेगी कामाख्या ट्रेन

एक्सप्रेस ट्रेन

उदयपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । उदयपुर से कामाख्या जाने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार से बदले रूट कटिहार-कुमेदपुर-मुकेरिया होकर चलेगी। यह ट्रेन सोमवार शाम 4:05 बजे उदयपुर से रवाना होगी, लेकिन बारसोई और किशनगंज स्टेशन पर नहीं जाएगी। जिससे या​त्रियों को असुविधा हो सकती है। हालांकि ट्रेन की समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया है। यह तय समय पर ही कामाख्या पहुंचेगी। इसी तरह न्यू जलपाईगुडी से सोमवार सुबह 8:25 बजे रवाना होने वाली ट्रेन भी मुकरिया-कुमेदपुर-कटिहार होकर संचालित होगी। यह बदलाव पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में रखरखाव के कारण किया जा रहा है।

इधर, रेलवे ने यात्रीभार को देखते हुए उदयपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली चेतक एक्सप्रेस में थर्ड एसी का अस्थाई कोच बढ़ाया है। 2 अगस्त तक यह व्यवस्था रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 2047320474 दिल्ली सराय उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए एक अगस्त तक बढ़ा हुआ कोच मिलेगा। इसके अलावा रेलवे ने प्रदेश की 3 जोड़ी ट्रेनों में भी अस्थाई कोच की बढ़ोतरी की है।

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top