Assam

एशियाई संसदीय सभा के 15वें पूर्ण सत्र में कामाख्या तासा शामिल

सांसद कामाख्या प्रसाद तासा (फाइल फोटो)

गुवाहाटी, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । लोकसभा अध्यक्ष ने कामाख्या प्रसाद तासा, सांसद, लोकसभा को भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल में नामित किया है, जो 18 से 20 फरवरी तक अज़रबैजान के बाकू में आयोजित होने वाले एशियाई संसदीय सभा (एपीए) के 15वें पूर्ण सत्र में भाग लेंगे। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भी इस भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगी।

एपीए एशिया की 43 संसदों का एक संगठन है। इस पूर्ण सत्र के दौरान एशिया में बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करने में संसदीय कूटनीति की भूमिका विषय पर आम बहस आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, प्रतिनिधि सामाजिक-सांस्कृतिक सहयोग और एशिया में आर्थिक एवं सतत विकास से संबंधित विषयों पर प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे और उन्हें अपनाएंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top