Assam

पूसीरे के कामाख्या और न्यू तिनसुकिया रेलवे स्टेशनों मिला ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाण पत्र

पूसीरे ईट राइट स्टेशन प्रमाणपत्र

गुवाहाटी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाले, पौष्टिक भोजन उपलब्ध करने की मान्यता हेतु एफएसएसएआई (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) द्वारा पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के लमडिंग मंडल के अधीन कामाख्या स्टेशन और तिनसुकिया मंडल के अधीन न्यू तिनसुकिया स्टेशन को ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। ये दोनों स्टेशन एफएसएसएआई द्वारा स्थापित दिशानिर्देशों को पूरा करने में सक्षम हुए और यह दर्जा प्राप्त करने वाले पूसीरे के 9वें और 10वें रेलवे स्टेशन बने। दोनों स्टेशनों के लिए ये प्रमाणपत्र 12 सितंबर, 2024 से 11 सितंबर, 2026 तक की अवधि के लिए प्रदान किए गए हैं।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ भोजन सुनिश्चित करने के अपने प्रयास में पूसीरे ने भविष्य में कई और स्टेशनों को एफएसएसएआई द्वारा ‘ईट राइट स्टेशन’ के रूप में अर्हता प्राप्त करने की योजना बनाई है, जिसके लिए आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पहले, पूसीरे के अधीन गुवाहाटी, हरिश्चंद्रपुर, लमडिंग, रंगिया, मरियानी, समसी, न्यू बंगाईगांव और न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशनों को एफएसएसएआई द्वारा ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि मानक खाद्य भंडारण और स्वच्छता विधियों का पालन करने वाले रेलवे स्टेशनों को एफएसएसएआई द्वारा ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है। यह प्रमाणपत्र एफएसएसएआई द्वारा उन रेलवे स्टेशनों को प्रदान किया जाता है, जो यात्रियों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में मानक स्थापित करते हैं। एफएसएसएआई-सूचीबद्ध तृतीय-पक्ष ऑडिट एजेंसी के निष्कर्ष पर स्टेशन को एक प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है।

यह प्रमाणपत्र ‘ईट राइट इंडिया’ अभियान का हिस्सा है, जो एफएसएसएआई द्वारा सभी भारतीयों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ और टिकाऊ भोजन सुनिश्चित करने के लिए देश की खाद्य प्रणाली में बदलाव हेतु बड़े पैमाने पर किया गया एक प्रयास है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top