CRIME

12 बीघा जमीन के लिए घाेंटा गला! बाप का हत्यारा कलयुगी बेटा गिरफ्तार 

गिरफ्तार कलयुगी बेटा

हरिद्वार, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दो महीने की सघन जांच पड़ताल के बाद हरिद्वार पुलिस ने थाना झबरेड़ा क्षेत्र में हुई एक किसान की संदिग्ध मौत का खुलासा कर दिया। किसान की मौत एक हत्या थी जो उसी के बेटे ने 12 बीघा जमीन हथियाने के लिए सोच समझकर की थी। मगर पुलिस के आगे बेटे की होशियारी धरी रह गई और मामले का खुलासा करने के साथ पुलिस ने कलयुगी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 9 अक्टूबर को थाना झबरेड़ा अंतर्गत ग्राम झबरेडी कलां में विनोद कुमार अपने कमरे के अंदर मृत मिले। परिस्थितियां संदिग्ध थीं, क्योंकि मृतक के माथे, कान पर चोट के निशान थे व गले पर फंदे का निशान पाया गया था। ऐसी स्थिति में कप्तान के निर्देश पर सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने मामले की गहराई से जानकारी ली और वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए। लगभग दो महीने बाद प्राप्त हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों से सामने आया कि बुजुर्ग मृतक का बेटे के साथ 12 बीघा जमीन अपने नाम करने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में बेटे ने बाप की गला घोंट कर हत्या कर दी।

मृतक विनोद के नाम पर 13 बीघा पैतृक जमीन थी, जिसे उसका बेटा रविन्द्र अपने नाम कराना चाहता था किन्तु पिता ने घटना से कुछ ही महीने पहले कुल 13 बीघा में से 12 बीघा जमीन अपनी पत्नी बबीता के नाम कर दी। इसके बाद रविंद्र ने अपनी मां बबीता पर भी जमीन अपने नाम कराने का दबाव बनाया, किन्तु मां ने भी पिता की हामी के बगैर जमीन बेटे के नाम करने से मना कर दिया। इससे नाराज रविन्द्र ने पहले अपने पिता के साथ मार-पीट की फिर रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी।

रविंद्र ने अपने पिता की मौत पर गांव वालों को बताया कि उसके पिता ने आत्महत्या कर ली है और इस पर गांव वालों ने विश्वास भी कर लिया किन्तु पुलिस की सतर्कता, परिस्थितिजन्य साक्ष्य, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व सटीक इन्वेस्टिगेंशन के आगे आरोपित रविंद्र रचे गए षड्यंत्र में आखिरकार खुद ही फंस गया और जेल के भीतर पहुंच गया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top