Bihar

किशनगंज में कलयुगी बेटे ने बाप की हत्या की, आरोपित गिरफ्तार

किशनगंज में कलयुगी बेटे ने बाप की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार

किशनगंज,23मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के कोचाधामन थानाक्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की पीट पीटकर हत्या कर दिए जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

पूरा मामला जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के हाट टोला का है, जहां एक नशेड़ी बेटे ने पहले तो अपनी मां के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया उसके बाद बीच बचाव करने पहुंचे पिता की निर्मम तरीके से पिटाई कर दी, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक शोएब आलम है

मृतक की बेटी ने कहा कि उसके भाई नूर से ई रिक्शा चलाने को लेकर विवाद हुआ जिसमें नूर ने बुजुर्ग पिता की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की बेटी ने अपने भाई को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है। घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई,जिसके बाद कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी बेटे नूर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है और अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में कलयुगी बेटे को सख्त सजा दिए जाने की मांग की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top