West Bengal

रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल कल्याण बनर्जी, भाजपा ने बताया चुनावी हिंदू

चांपदानी में रामनवमी की शोभायात्रा में पहुंचे कल्याण बनर्जी, भाजपा ने बताया चुनावी हिंदू

हुगली, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के चांपदानी में बुधवार शाम आयोजित होने वाले शोभायात्रा में शिरकत करने श्रीरामपुर के सांसद कल्याण पहुंचे। इस दौरान सांसद के साथ चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, विधायक अरिंदम गुईन ने एवं चांपदानी नगरपालिका के कई पार्षद तथा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस दौरान कल्याण बनर्जी सभी लोगों को चांपदानी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान सबका मंगल करें। धर्म सबका अपना-अपना होता है लेकिन उत्सव सबका होता है। उन्होंने कहा कि धर्म जाति की भावना से ऊपर उठकर सभी इस उत्सव को भाईचारा माहौल में मनाएं। वहीं, चांपदानी में रामनवमी की शोभायात्रा में कल्याण बनर्जी की मौजूदगी पर स्थानीय भाजपा नेता बिफर गए।

स्थानीय भाजपा नेता किशन साव ने कहा कि जो लोग हमेशा श्रीराम और माता सीता का अपमान करते हैं। जो लोग बजरंगबली की पूजा के दौरान ब्राह्मण को पूरा हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करने देते वे आज हिन्दू बन गए हैं।

दरअसल, अगले साल विधानसभा चुनाव है बंगाल का 67 प्रतिशत हिंदू एक हो रहा है। इसलिए 33 प्रतिशत अल्पसंख्यकों की राजनीति करने वाले हिंदुओं के त्योहारों में बढ़चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top