सोनीपत, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गीता
जयंती महोत्सव के अंतर्गत एसएम हिंदू वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय प्रतियोगताएं आयोजित की गई। कल्पना चावला
विद्यापीठ खरखौदा के वंश को श्लोकाच्चारण में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्रतिभागियों
ने भाषण, प्रश्नोत्तरी, श्लोकाच्चारण, संवाद आदि प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर भाग
लिया। संवाद में दिव्या व दक्ष ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं श्लोकाच्चारण
में वंश ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण में पहले वर्ग से अनन्या ने तृतीय
तथा दूसरे वर्ग से भूमिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी में विद्यार्थियों
को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विद्यालय पहुंचने पर सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया
गया। अब इन विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया गया है। विद्यालय
प्राचार्या उषा वत्स ने सभी विजेता विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित
किया।
(Udaipur Kiran) परवाना