Jammu & Kashmir

कल्पना चावला, मैरी कॉम जैसी भारत की महानतम महिला शख्सियतों से प्रेरणा लेने को कहा

कल्पना चावला, मैरी कॉम जैसी भारत की महानतम महिला शख्सियतों से प्रेरणा लेने को कहा

जम्मू, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हाल ही में पुंछ स्थित मॉडल अकादमी सागरा की छात्राओं के लिए महिला सशक्तिकरण पर एक सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र का उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास, शिक्षा और सामूहिक शक्ति को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में 54 छात्राओं और 8 शिक्षकों ने भाग लिया। सत्र के दौरान छात्राओं को भारत की कुछ सबसे प्रतिष्ठित महिलाओं से परिचित कराया गया जिनमें कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स, मिताली राज, इंदिरा गांधी, मैरी कॉम, किरण बेदी, अरुंधति रॉय और डॉ. टेसी थॉमस आदि शामिल हैं। इन प्रभावशाली हस्तियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण योगदान दिया है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगी।

कार्यक्रम के हिस्से के रूप में छात्राओं को अपनी जीवन महत्वाकांक्षाओं को साझा करने के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया था। सत्र में शिक्षा और वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया और सशक्तिकरण यात्रा में इन्हें महत्वपूर्ण तत्वों के रूप में उजागर किया गया। महिलाओं की भलाई, लैंगिक समानता, आत्म-विकास के अवसर और राष्ट्र की नींव के रूप में सशक्त महिलाओं की भूमिका जैसे प्रमुख विषयों पर छात्रों द्वारा गहन चर्चा की गई।

कार्यक्रम के समापन पर छात्रों और शिक्षकों दोनों ने इस तरह के ज्ञानवर्धक संवाद के आयोजन के लिए भारतीय सेना के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने युवाओं को एक उज्जवल भविष्य की ओर मार्गदर्शन और प्रेरित करने में सेना के निरंतर समर्थन की सराहना की। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top