जोधपुर, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । फलोदी में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर एसपी पूजा अवाना और एएसपी बृजराज सिंह चारण द्वारा कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का शुभारंभ किया गया। यह पेट्रोलिंग यूनिट खास तौर पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुरक्षा या हिंसा से बचाया जा सके।
एसपी पूजा अवाना ने बताया कि इस यूनिट का उद्देश्य न केवल महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भी बनाना है। इसके तहत पेट्रोलिंग यूनिट शहर और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय रहेगी, जिससे महिलाओं को कहीं भी खतरे का सामना करने पर तत्काल सहायता मिल सके। इस पहल से महिला अपराधों पर काबू पाया जा सकेगा और अपराधियों के मन में डर पैदा होगा। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के शुभारंभ के साथ ही पुलिस प्रशासन ने यह संदेश दिया है कि वे महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से संजीदा हैं और इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश