
अयोध्या, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । श्रीराम जन्मभूमि में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परकोटा के उत्तरी पश्चिमी कोण पर बनाये गये श्रीदुर्गा मंदिर के शिखर पर पूरे विधिविधान से कलश स्थापित किया गया।
श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय ने बताया कि सभी मंदिरों का निर्माण कार्य लगभग अपनी पूर्णता पर है। मंगलवार को वैशाख कृष्ण द्वितीया को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर में संत तुलसीदास की प्रतिमा का लोकार्पण हुआ था। तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री राय ने बताया है कि यात्री सुविधा केन्द्र की पूर्व दिशा के प्रवेशद्वार प्रांगण में स्थापित मानस प्रणेता की प्रतिमा का विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात लोकार्पण किया गया। अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं को जन-जन तक श्रीराम की गाथा पहुंचाने वाले गोस्वामी तुलसीदास के भी दर्शन हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि आज
श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परकोटा के उत्तरी पश्चिमी कोण पर बनाये गये श्रीदुर्गा मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित किया गया।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
