Bihar

मझुआ पंचायत में दो अलग अलग स्थानों से निकाली गई कलश शोभायात्रा

अररिया फोटो:कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल महिलाएं

अररिया, 30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के मझुआ पंचायत में दो अलग अलग स्थानों से सोमवार को संतान की दीर्घायु को लेकर महिलाओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई।

धूमधाम से गाजा बाजा के साथ निकाले गए कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल थी,जो अपने सर पर कलश रखकर ने कलश शोभायात्रा में भाग लिया।मझुआ पंचायत के पोटरी रानीगंज और बीड़नी टोला से निकले कलश यात्रा में महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में पुरुष श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया।

कलश यात्रा रानीगंज पोटरी से निकलकर गड़हा मठ शिव मंदिर से जल भरकर नया टोला होते हुए खमकोल घाट के परमान नदी में विसर्जन किया गया।

कलश यात्रा में भाग लेने वालों में से भाजपा नेता दिलीप पटेल, सुरेश मंडल, मनोज मंडल, पवन मंडल, अशोक मंडल, विजय मंडल, दिलीप मंडल, अरुण मंडल, शंकर मंडल, धर्मेंद्र मंडल, नरेश मंडल, जयराम मंडल, गणेश मंडल,कृपानंद मंडल सहित सैकड़ों लोग कलश यात्रा में भाग लिए।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top