Bihar

भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा 

कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु

भागलपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सन्हौला प्रखंड के सनोखर बाजार

में श्री श्री 1008 कार्तिक मेला के शुभ अवसर पर भव्य भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

का आयोजन होगा। इसको लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान

1001 कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर सनोखर के शिव मंदिर से जल भरकर पूरे

गांव का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुंचीं।

इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो

गया। मेला समिति के अध्यक्ष नीतिन भगत ने बताया कि 11 नवंबर से 17 नवंबर तक

प्रतिदिन संध्या 7 बजे से रात्रि 10 बजे भागवत कथा का आयोजन होगा। वृंदावन से आये

कथा वाचिका विष्णु प्रिया जिसमें भक्तों को श्रीमद्भागवत की कथा ज्ञान यज्ञ का

रसास्वादन मिलेगा। 15 नवंबर (शुक्रवार) को प्रतिमा की स्थापना की जाएगी, जो भक्तों

के लिए विशेष धार्मिक आकर्षण का केंद्र होगी। 18 नवंबर को ग्रामीण क्षेत्र के

बच्चों के द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें प्रतिभाशाली बच्चों के

नृत्य प्रदर्शन से मेले में रंग भर जाएगा। 19 नवंबर (मंगलवार) को गंगा महाआरती का

आयोजन होगा, जिसमें भक्तजन गंगा मैया की महिमा का अनुभव करेंगे। 20 नवंबर (बुधवार)

की संध्या को जागरण का आयोजन होगा, जिसमें भक्ति संगीत से वातावरण में आध्यात्मिक

ऊर्जा का संचार होगा। 21 नवंबर (गुरुवार) को प्रतिमा विसर्जन के साथ इस आयोजन का

समापन होगा। मौक पर मदन साह उर्फ बम बम साह, नीकू महतो,

प्रियांशु, भीम

साह, अमित गुप्ता, सन्नी टेकरीवाल, छोटू सिंह, आशीष केडिया आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top