
धर्मशाला, 03 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कजलोट पंचायत को इको टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने के लिए कारगर प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें। वीरवार को उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तहत काला पुल तथा गलू में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत कहा कि कजलोट पंचायत नगर निगम धर्मशाला क्षेत्र की सीमा पर स्थित है तथा यहां पर पर्यटन को लेकर असीम संभावनाएं हैं।
उन्होंने कहा कि कालापुल में ट्री हाउस को खुलवाने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि पर्यटक इसका भरपूर लाभ उठा सकें।
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि पूर्व की कजलोट तथा इसके आसपास के क्षेत्रों के विकास में पूर्व की कांग्रेस सरकारों का अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कांग्रेस सरकारों के समय ही प्रयास हुए हैं। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा तथा ग्रामीणों की डिमांड के अनुरूप विकास की योजनाएं तैयार की जाएंगी ताकि ग्रामीण स्तर पर बेहतर सुविधाएं मिलें।
इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कजलोट के ग्रामीणों की पेयजल समस्या को एक सप्ताह के भीतर दूर किया जाए इसके साथ ही महिला मंडल भवन के लिए भूमि चयन प्रक्रिया की औपचारिकताएं तीन दिन के भीतर पूरी करने के निर्देश उपमंडल प्रशासन को दिए गए हैं इसके साथ ही विद्युत की समस्या का निराकरण करने के लिए भी कहा गया है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
