कैथल, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री सनातन धर्म सभा के बाल उपवन आश्रम की स्पेशलाइज्ड एडाप्शन एजेंसी ने गुरुवार को इटली के एक परिवार को बच्चा गोद दिया है। अभी तक 65 घरों में संतान गोद देकर इस एजेंसी अपने होने की सार्थकता को प्रमाणित किया है। श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान रवि भूषण गर्ग ने बताया कि इटली के दंपती एंड्रिया फ्रेंगिआनी और मारिया ग्रासिनी ने गुरुवार को एक सात वर्षीय बच्चे शिवम को गोद लिया है। पूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इटालियन दंपती को बच्चा सौंपा गया।फिलहाल यह बच्चा दूसरी कक्षा में पढ़ता है।
गर्ग ने कहा कि इस अवसर पर इटली के इस परिवार से पूछा गया कि अपने गोद लेने के लिए भारत को ही क्यों चुना तो उन्होंने बताया कि भारत की संस्कृति बहुत अच्छी है। यहां के लोग अच्छे हैं। जब अच्छी संस्कृति का बच्चा हमारे परिवार में आएगा तो हमारे घर में भी अच्छी संस्कृति का प्रवाह होगा। प्रधान रवि भूषण गर्ग ने बताया कि यह 65 वां बच्चा गोद जा रहा है और विदेश में तीसरा बच्चा गया है। इससे पहले एक बच्चा बेल्जियम और दूसरा कनाडा के दंपती ने गोद लिया था। इस अवसर पर सभा सचिव रघुवीर चंद गर्ग, सुरेंद्र सिंह, नरेश पवार, प्रिंस, महीपाल मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज