Haryana

कैथल: युवक ने‌ सार्वजनिक शौचालय तोड़ा,पालिका ने दर्ज करवाई एफआईआर 

नगर पालिका चीका सांकेतिक चित्र

कैथल, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । चीका में एक युवक ने नगर पालिका कार्यालय के पास बना सार्वजनिक शौचालय तोड़ दिया। पुलिस ने नगर पालिका सचिव की शिकायत पर युवक के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

नगरपालिका चीका सचिव राजेश शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पुराने नगरपालिका कार्यालय के पास जनता की सुविधा के लिए बाथरूम बनाया गया था। इसका लोग इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन किसी ने उसे गिरा दिया है। वार्ड नंबर 6 के पार्षद व लोगों ने बताया कि रमेश कुमार ने नगरपालिका द्वारा बनाए गए सार्वजनिक शौचालय को पूरी तरह से तोड़ दिया है।‌ युवक ने बिना किसी इजाजत के सार्वजनिक संपत्ति को गिराया है। रमेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए।

शिकायतकर्ता ने मांग की है कि आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। चीका थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि शौचालय से संबंधित रिकॉर्ड मंगवाया है। नगर पालिका से रिकॉर्ड मिलने के बाद रमेश कुमार शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top