Haryana

कैथल: परिवहन मंत्री के आदेशाें पर पांच दिन बाद भी अमल नहीं, किसी भी अधिकारी  पर नहीं हुई कार्रवाई 

शुक्रवार को ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग के दौरान डीसी को अधिकारियों के खिलाफ आदेश देते परिवहन मंत्री अनिल विज

कैथल, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कैथल में बीते शुक्रवार को हुई ग्रीवेंसिस कमेटी की बैठक के दौरान परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा अधिकारियाें के विरूद्ध कार्रवाई के लिए दिए गए आदेशाें पर पांच दिन बाद भी पालन नहीं हुआ है। विज ने शिकायत निवारण कमेटी की बैठक के दाैरान नगर परिषद के एक्सईएन समेत पांच विभागों के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। इन पर आरोप था कि इन अधिकारियों ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा किया गया 20 लाख रुपए का जुर्माना नहीं भरा था। पांच दिन बीत जाने के बाद भी इन पांचो अधिकारियों में से किसी के खिलाफ भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई और ना ही कोई कार्रवाई हुई है। ‌

अधिकारी डीसी कार्यालय से बैठक में हुई कार्यवाही के आदेशों की प्रति नहीं मिलने की बात कह रहे हैं। संबंधित तीन विभागों ने आनन फानन में जुर्माने की राशि जमा करवा दी है, दो विभागों ने अभी तक किसी प्रकार के राशि जमा नहीं करवाई है। जुर्माने की राशि जमा करवाने वालों में नगर परिषद ने दो लाख 12 हजार रुपए, नागरिक अस्पताल ने दो लाख 45 हजार रुपए और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने तीन लाख 15 हजार रुपए जमा करवाए हैं। इनके अलावा जन स्वास्थ्य विभाग और पंचायत विभाग की तरफ से अभी तक कोई भी राशि जमा नहीं करवाई गई है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के उप-मंडल अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि अभी तक उनके कार्यालय में डीसी कार्यालय की तरफ से मीटिंग के दौरान दिए गए आदेशों की प्रति नहीं पहुंची है। मीटिंग की प्रोसीडिंग के जो भी आदेश आएंगे, उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक तीन विभागों द्वारा जुर्माना राशि भरी गई है। डीएसपी मुख्यालय बीरभान ने बताया कि अभी तक प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से उन्हें कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही उनके पास कोई शिकायत आएगी उस संदर्भ में तुरंत संबंधित विभागों के जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top