कैथल, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मूंदड़ी गांव में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना गुरुवार देर शाम की है। गांव निवासी अमन ने पूंडरी थाना में शिकायत दी कि उसके ताऊ का करीब 34 वर्षीय लडक़ा प्रदीप खेती करता था। चार दिसंबर को वह वह मोटरसाइकिल पर अपने खेत में गया था।
जब वह वापस आ रहा था और गांव के नजदीक पहुंचा तो ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए प्रदीप की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप अपनी मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गया। उसके सिर, मुंह, छाती व अन्य जगहों पर चोटें लगी थी। ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से भाग गया। वह प्रदीप को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने प्रदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी बलबीर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज