कैथल, 14 जनवरी ( हि.स.)। कैथल के स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने विदेशों में बैठकर फिरौती मांगने के लिए गैंग चलाने वाले तीन बदमाशों को मंगलवार काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से .32 बोर का एक अवैध देसी पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद बरामद किए हैं। अदालत ने एक को पुलिस रिमांड और बाकी दो को न्यायिक हिरासत जेल भेजा है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि मोनु गुर्जर निवासी छप्रिया जिला करनाल व प्रवीण निवासी नैना विदेश में बैठ कर विभिन्न जगहों पर फिरौती की मांग करते हैं और न देने की एवज में फायरिंग करवा देते है। इस गैंग का एक सदस्य सिसला निवासी जीतू गैंग के सदस्यों के पास देसी पिस्टल भिजवाने के लिए मुंदरी नहर पुल के पास खड़ा है। एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में पुलिस ने छापा मारकर जीतू को काबू कर लिया और उसके कब्जे से 32 बोर का एक देसी अवैध पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। उसके खिलाफ पूंडरी थाना में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जीतू से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके गिरोह में शामिल आरोपी कठवाड़ निवासी गुरुनाथ व रसूलपुर निवासी शिवकुमार को भी काबू कर लिया। मंगलवार को तीनों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी गुरुनाथ को पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया और बाकी दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज