कैथल, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । कैथल से कांग्रेस के प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि 2024 का चुनाव सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का चुनाव है। आम नागरिक की रोजी रोटी का चुनाव है, बेरोजगारी पर काबू पाने का चुनाव है। गृहिणियों पर पड़ रही महंगाई की मार से छुटकारा पाने का चुनाव है। महंगाई के कारण रोजी रोटी का निवाला छीन चुका है। देश का युवा दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। हरियाणा का लाखों युवा कच्ची नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। भाजपा सरकार बताएं क्या इस तरह से देश व प्रदेश चलेगा।
आदित्य सुरजेवाला ने शनिवार को हल्के के गांव शेरगढ़, खुराना, नैना, चंदाना गेट, आर के एस डी कॉलेज व महाशय धर्मशाला में अलग अलग जगहों पर चुनाव प्रचार किया। सैंकड़ो परिवारों ने अन्य दलों व भाजपा क़ो छोड़कर आदित्य सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन दिया। आदित्य सुरजेवाला के प्रति जनता का अपार प्यार व स्नेह कांग्रेस की कैथल में एक तरफ़ा माहौल क़ो ब्याँ कर रहा है।
आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा व प्रत्याशी लीला राम के कार्यकाल में हुई कैथल की बदहाली क़ो लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज कैथल में एक ऐसी सरकार है।जिसमें भाजपा के नेताओं की चलती ही नहीं। जनता ने 10 साल भाजपा की सरकार बनाई, मुख्यमंत्री भाजपा से, सांसद भाजपा से, विधायक भाजपा से, मंत्री भाजपा से, चेयरमेन भाजपा से, जिला परिषद भाजपा के पास, नगर परिषद भाजपा के पास, हर चीज भाजपा के पास फिर भी इनके नेताओं की चलती नहीं, जब भ्रष्टाचार व रिश्वत की बात आए तो भाजपा के नेताओं की पुरजोर तरीके से चलती है।
आदित्य सुरजेवाला ने अपने पिता रणदीप सुरजेवाला के काम की तारीफ की और कहा कि जो काम मेरे पिताजी रणदीप सुरजेवाला छोड़कर गए थे वो आज वहीं का वहीं पड़ा है, जो बनाया था उसको भाजपा द्वारा लूट लिया गया। शहर में पार्क, कम्युनिटी सेंटर इत्यादि जगह पर शराब व चोरों के अड्डे बन चुके हैं, शराबियों व चोरों के डर से बहन बेटियां पार्क में जा नहीं सकती। सुरजेवाला ने कैथल जिले की बात करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब आपके अजीज रणदीप सुरजेवाला से जितने विकास व तरक्की के कार्य हुए उसके बाद आज तक भाजपा से 1 भी ईंट नई नहीं लगी। जो काम हम छोड़कर गए थे वो वहीं के वहीं पड़े हैं।
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज