Haryana

कैथल: सुरजेवाला ने कहा मैं भी सीएम बनना चाहता हूं, राहुल गांधी का फैसला सबको मान्य होगा

पत्रकारों से बातचीत करते हुए रणदीप सुरजेवाला
रणदीपसुरजेवालारणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला

कैथल, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि वह भी कम बनना चाहते हैं। कुमारी शैलजा भूपेंद्र हुड्डा और वह तीनों मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। इसके अलावा कोई तीसरा कांग्रेस का नेता भी मुख्यमंत्री बन सकता है। सीएम बनने की इच्छा हर किसी के दिल में हो सकती है।

वे मंगलवार को सराफा बाजार में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा हर कार्यकर्ता के दिल में होती है। चुनाव के बाद हरियाणा का सीएम कौन बनेगा यह निर्णय राहुल गांधी और मल्लिका अर्जुन खड़गे करेंगे और वह जो भी निर्णय करेंगे वह सबको मान्य होगा। कुमारी सैलजा को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ट्विटर पर बधाई देने पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इन बातों में कोई वजन नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री का मैं आदर करता हूं, वह पिता समान हैं, उनकी उम्र की वजह से, पर वे बचकाना बातें कर रहे हैं। कुमारी सैलजा कांग्रेसी थी, हैं और रहेंगी।

वोट टूटने के दर से मनोहर को रैली में नहीं ले गए पीएम

सुरजेवाला ने कहा कि उन्हें मालूम है मनोहर लाल को प्रधानमंत्री कुरुक्षेत्र की रैली तक में लेकर नहीं गए। कहीं इनको देखकर वोट टूट न जाए। वह अपनी चिंता करें कि कहीं उन्हें मंत्री पद से ना हटा दें, जिस तरह से मुख्यमंत्री कुर्सी से उठाया था। सुरजेवाला ने कहा कि कैथल के विधायक ने तो पूरे 5 साल तक एक वाक्य रट रखा था कि मेरी नी चालदी। अभी चुनाव में जनता कैथल के विधायक ही नहीं प्रदेश के सभी भाजपा के उम्मीदवारों को जवाब दे देगी। याद रहे कि चुनाव प्रचार के दौरान कैथल से कांग्रेस के उम्मीदवार और रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने भी कई बार कहा है कि उनके पिता सीएम बनना चाहते हैं। कैथल की जनता में भी इस बात को लेकर काफी उत्सुकता है और लोग रणदीप सुरजेवाला को इसी नजरिए से देखने भी लग गए हैं।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top