Haryana

कैथल: समाजवाद से हाेगा समस्याओं का समाधान: एआर सिंधु 

सीपीआई एम के सम्मेलन के दूसरे दिन मंच से बोलते हुए केंद्रीय कमेटी सदस्य ए आर संधू
सम्मेलन में पहुंचे जिला भर के लोग

सम्मेलन के दूसरे दिन सीपीआई (एम) के केंद्रीय कमेटी सदस्य एआर सिंधु ने ने किया संबोधित

कैथल, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर की नई अनाज मंडी में सीपीआई (एम) का राज्य स्तरीय सम्मेलन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन का उद्घाटन पार्टी की केंद्रीय कमेटी सदस्य एआर सिंधु ने किया।‌ सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड प्रेमचंद ने की। सिंधु ने कहा कि साम्राज्यवाद दुनिया में वर्चस्व के लिए आमदा, समाजवाद ही जनता की समस्याओं का समाधान कर सकता है। कहा कि अमेरिका के नेतृत्व में दुनिया के साम्राज्यवादी देश लगातार वर्चस्व रुख अपना रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र व दुनिया के अधिकतर देशों व विश्व जनमत के विरोध के बावजूद फिलिस्तीन पर इजराइल लगातार हमले कर रहा है। जिसमें अभी तक 45 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है, जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं। यह हत्यारी मुहिम बंद होनी चाहिए।

आरोप लगा कहा कि भाजपा शासन के दौरान देश के धर्मनिरपेक्ष चरित्र पर निरंतर हमले हैं और धार्मिक रूप से अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। पार्टी के राज्य सचिव सुरेंद्र सिंह ने राजनीतिक सांगठनिक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि राज्य में इस समय 70 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा में शामिल कैसे हैं। राज्य सरकार इसका जवाब दें। यह आंकड़ा अनेक सवाल खड़े करता है। गांव हो या शहर आवास अपने आप में भयंकर समस्या है, शहरों में प्राइवेट कॉलोनाइजर को आगे बढ़ाया जा रहा। जरूरत है गांव व शहर में सभी जरूरतमंदों को प्लाट व आवास की उपलब्धता करवाई जाए। महिलाओं पर लगातार बढ़ रही हिंसा और राज्य में अपराधियों का बढ़ना बेहद चिंताजनक है। सरकार इसे रोकने में नाकाम रही है।

कृषि संकट गहरा रहा ह। पार्टी राज्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में पिछले तीन साल में सीपीआई (एम) और लाल झंडा मजदूरों, किसानों ओर मेहनतकश जनता के हितों के लिए लगातार सड़कों पर रहा है। जिसके चलते जनता के कई हिस्से को राहत दिलवाने में भी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पार्टी के विस्तार के लिए आगामी दिनों में ओर ज्यादा गंभीर हस्तक्षेप की आवश्यकता है। सतवीर सिंह, जगमति सांगवान, ऊषा सरोहा, मास्टर बलबीर ने संयुक्त रूप से की। सम्मेलन में एडवोकेट जीवानंद कौशिक ने राज्य भर से आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top