Haryana

कैथल: जर्मनी की बजाय भेजा आर्मेनिया, 40लाख की धोखाधड़ी

धोखाधड़ी प्रतीकात्मक चित्र

कैथल, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । कलायत पुलिस ने एक युवक को जर्मनी भेजने के नाम पर 4.10 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बाता गांव के अंकुश कुमार ने कलायत पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह अपने भाई तेजपाल को विदेश भेजने का इच्छुक था। इसे लेकर उसकी बातचीत उसके रिश्तेतदार मनदीप निवासी कमालपुर के साथ हुई।

बाद में मनदीन ने उसे कृष्ण कुमार तथा तेजपाल निवासी गांव तोदियाकबस तहसील बंसूर जिला अलवर (राजस्थान) से मिलवाया। आरोपियों ने उसके भाई को जर्मनी भेजने की बात कही। आरोपियों ने अलग-अलग तिथियों में उससे 4.10 लाख की राशि ले ली तथा उसके भाई को जर्मनी की बजाय अर्मेनिया भिजवा दिया। वहां पर उसके भाई को बंधक बना लिया तथा और अधिक राशि की मांग करने लगे। उन्होंने न तो उसके भाई को जर्मनी भिजवाए और ना ही उनकी रकम वापस की। एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top