Haryana

कैथल: सनातन धर्म सभा ने रचाया जरूरतमंद कन्या का विवाह, फेरे करवा कर किया विदा

कन्या के विवाह के समय मौजूद सनातन धर्म मंदिर सभा के सदस्य

कैथल, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । सनातन धर्म सभा ने शनिवार को एक जरूरतमंद कन्या की शादी कर उसे ससुराल विदा किया। विवाह कार्यक्रम का आयोजन सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में किया गया था। गांव पाडला निवासी ‌कन्या कविता के विवाह समारोह की अध्यक्षता राजरानी गर्ग ने की व मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद अनिल खुराना मौजूद रहे। कविता ने मनोज को वरमाला पहनकर उसे अपना पति स्वीकार किया। मंदिर के प्रांगण में रीति रिवाज के अनुसार दोनों के फेरों की रस्म भी अदा की गई।

पंडित अशोक शर्मा ने वैदिक रीति के अनुसार दोनों के फेरे करवाए। सभा के प्रधान रवि भूषण गर्ग ने कहा की कन्यादान एक बहुत बड़ा महादान है और इसका पुण्य किसी भाग्य वाले को ही मिलता है। शिवरात्रि के दिन अगर कोई व्यक्ति थोड़ा सा भी सहयोग करता है तो उसे शंकर जी पर सवा करोड़ बेलपत्र चढ़ाने के बराबर का पुण्य मिलता है।‌हम सब आज इस पुण्य के भागीदार हैं। यह बेटी है अपने परिवार के साथ-साथ गांव का समाज का ससुराल में जाकर नाम रोशन करेगी। इस अवसर पर पंडित लज्जाराम पाडला, रामस्वरूप पाडला, मुख्तियार सिंह पाडला, महेश कुमार मित्तल, नितिन बंसल, सुरेंद्र अरोड़ा, महिपाल शर्मा, महेंद्र कुमार बिट्टू टेंट वाला, एडवोकेट राम चौधरी, जोगिंद्र ढुल, राजकुमार जैन, बालकिशन सेतिया, सुनील चाहत वाले व कुलदीप पूनिया ने मौजूद रहकर व और वधु को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रही राजरानी गर्ग ने कहा कि आज का दिन हमारे जीवन में बहुत अच्छा दिन है। सावन के दिनों में बेटियों को उनके घर भेजना हमारी जिम्मेवारी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल खुराना ने कहा कि समाज के कामों में हर व्यक्ति को बट चढ़कर भाग लेना चाहिए। इसी से पता लगता है कि हमारा समाज के प्रति क्या सहयोग है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top