Haryana

कैथल: रोडवेज की वेबसाइट बंद, दो दिन नहीं चलेंगे हैप्पी कार्ड 

रोडवेज की खिड़की पर कार्ड में चलने की जानकारी लेने के लिए जमा हैप्पी कार्ड धारकों की भीड़

कार्ड धारकों को टिकट लेकर करना होगा सफर

कैथल, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । अपग्रेडेशन के कारण दाे दिन के लिए विभाग की वेबसाइट बंद कर दी है। जिस रविवार काे रोडवेज में निशुल्क की यात्रा करने के लिए बनाए गए हैप्पी कार्ड नहीं चल पाएंगे। हैप्पी कार्ड धारकों को टिकट लेकर सफर करना होगा। विभाग की वेबसाइट के अपडेट होने के चलते जहां हैप्पी कार्ड बंद किए गए हैं। वहीं, इनके वितरण को लेकर शनिवार को काउंटर भी बंद रहा। ऐसे में यह हैप्पी कार्ड लाभार्थियों को नहीं मिल पाए।

रोडवेज विभाग की तरफ से पूरे जिले में डेढ़ लाख से अधिक कार्ड बनाएं जा चुके हैं। इसमें एक लाख 47 हजार कार्ड बंट चुके हैं। इसमें से करीब एक लाख 38 हजार कार्ड वितरित भी किए जा चुके हैं जबकि अब तक जिले में एक लाख 98 हजार लाभार्थियों की ओर से आवेदन किया गया है। जिले में इस समय पूंडरी और कैथल के बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड वितरित किए जा रहे है। अब प्रतिदिन 400 से अधिक हैप्पी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top