Haryana

कैथल: राजस्व पटवारियों ने दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर किया काम

दूसरे दिन विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम करते हुएपटवारी

कैथल, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) ‌। सरकार की ओर से जारी कथित भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट वायरल होने के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन के बाद जिलाभर के पटवारियों ने दूसरे दिन मंगलवार को विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम किया। पटवारियों ने अतिरिक्त प्रभार दिए गए हल्कों का काम बंद कर दिया। पटवारियों के पास काम लेकर आए लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। किसी भी पटवारी ने उनके हलके का काम नहीं किया। ‌ संगठन के जिला प्रधान दिलबाग ढुल ने बताया कि कथित सूची जारी होने के बाद पटवारियों में रोष बढ़ रहा है। कोई भी पटवारी अतिरिक्त प्रभार दिए गए हल्का का काम नहीं करेगा। उनकी मांग है कि सूची जारी करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अगर जरूरत पड़ी तो पटवारी इस मामले को लेकर अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे। ‌गौरतलब है कि 16 जनवरी को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से प्रदेश के भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी की गई। इसमें कैथल में सबसे अधिक पटवारियों के नाम शामिल हैं। 46 पटवारियों के साथ- साथ उनके 7 सहायकों को सूची में शामिल किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top