लोहड़ी अलाव पर पंजाबियों की धूम, बच्चों की प्रस्तुतियों ने खूब मन मोहा, देर रात तक चला कार्यक्रम
भाईचारे को कायम रखते हुए पंजाबी वैल्फेयर सभा ने भव्य स्तर पर आयोजित किया कार्यक्रम
कैथल, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । पंजाबी गीत-संगीत और नृत्य की स्वरलहरियों के बीच शनिवार रात को पंजाबी वैल्फेयर सभा ने पूर्व संध्या पर लोहड़ी का उत्सव मनाया। देर रात तक चले कार्यक्रम में लोहड़ी के अलाव के इर्द-गिर्द पंजाबी नृत्य की धूम रही। गिले शिकवे भुलाकर लोग एक दूसरे से गले मिलते भी देखे गए। कार्यक्रम में बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां व पंजाबी गीतों की धुनों पर लोग कुछ पल सुकून के बिताने के लिए खूब थिरके। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि प्रमुख समाजसेवी कमल आहूजा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी जगदीश कटारिया अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। जिसके बाद यह कार्यक्रम लगातार देर रात तक तीन घंटे तक अपनी प्रस्तुतियों से हर खासोआम को अपने मोहपाश में बांधने में सफल हुआ।
पंजाबी वैल्फेयर सभा के प्रधान सुभाष कथूरिया व मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना ने अतिथियों का अभिवादन किया। लव शर्मा डांस एकेडमी से मीनाक्षी शर्मा ने संगीतबद्ध कार्यक्रम का आगाज लोहड़ी गीत से शुरू किया गया। मुख्यातिथि कमल आहूजा ने लोहड़ी पर्व पर अपने संदेश में कहा कि यह पर्व पंजाबियों की खुशी का त्यौहार है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जगदीश कटारिया ने लोहड़ी पर्व के इस कार्यक्रम से अभिभूत हो कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियों ने उन्हें खूब लुभाया है। मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना ने कहा कि साल भर विभिन्न दायित्वों से जूझते हुए हम सब एकत्रित होने की बात कहीं भूल जाते हैं। सभा के प्रधान सुभाष कथूरिया ने आयोजन में शामिल होने के लिए सभी का आभार जताया।पंजाबी वैल्फेयर सभा द्वारा कार्यक्रम व सभा की विभिन्न सेवा प्रकल्पों में निरंतर सहयोग देने वालों को सम्मानित किया गया। इनमें पंजाबी वैल्फेयर सभा को अपनी बहुमूल्य सेवाएं देने वाले सुषम कपूर,राकेश मल्होत्रा, कविश ग्रोवर,महेंद्र खन्ना,गुलशन चूघ,राजीव कालड़ा,ललित छाबड़ा, अश्विनी खुराना, तुलसी दास मदान को साल के सर्वश्रेष्ठ सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज