Haryana

कैथल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के तहत संदिग्ध घरों में की सघन जांच

जांच व पूछताछ करते पुलिसकर्मी ।
जांच व पूछताछ करते पुलिसकर्मी ।

कैथल, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । नशा तस्करों की धरपकड़ व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी राजेश कालिया के निर्देसानुसार डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में कैथल पुलिस लगातार प्रयासरत है।

रविवार की सुबह एसएचओ थाना सीवन एसआई कुलदीप देशवाल, एसएचओ थाना गुहला एसआई रामपाल, एसएचओ ढांड इंस्पेक्टर राजेंद्र, एसएचओ तितरम एसआई कृष्ण व थाना शहर एसएचओ इंस्पेक्टर गीता की पुलिस टीमों द्वारा थाना ढांड, सीवन, गुहला, तितरम व थाना शहर क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया गया। जिसके तहत नशा तस्करों का पुराना रिकॉर्ड के आधार पर संदिग्ध घरों की जांच सहित अन्य जगह की छानबीन की गई कि कहीं किसी जगह कोई मादक पदार्थ छीपा रखा हो या कोई नशा बेचने वाला या अपराधीक कार्य करने वाला गैर कानूनी तरीके से न रहता हो।

एसपी ने बताया कि कैथल पुलिस लगातार नशा तस्करों का पुराना रिकॉर्ड खंगालकर रही है व निरंतर यह कार्रवाई कर रही है। इस अभियान में मुख्य रूप से नशे का कारोबार करने वालों और आपराधिक कार्यों में शामिल आरोपी जो गैर कानूनी तरीके से रह रहे हों पर शिकंजा कसना है। जिला पुलिस का उद्देश्य कैथल जिला को नशा मुक्त बनाना है। नशा तस्करों की जगह सलाखों के पीछे है। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा तथा संदिग्ध नशा तस्करों की निरंतर मुहिम के दौरान नियमानुसार कार्रवाई के अतंर्गत तलाशी ली जाएगी।

(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा

Most Popular

To Top