Haryana

कैथल पुलिस ने पकड़े दाे साइबर ठग, एक रिमांड पर दूसरा जेल में

लिंक भेज कर ठगी करने वाला आरोपी नवीन पुलिस की गिरफ्त में

कैथल, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कैथल पुलिस ने साइबर ठगी के दाे आराेपियाें काे गिरफ्तार किया है मंगलवार काे अदालत ने एक आराेपी काे जेल भेज दिया ताे दूसरे काे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि गांव गोबिंदपुरा निवासी पवनप्रीत की शिकायत अनुसार उसके पास इंडसइंड बैंक का वीजा क्रेडिट कार्ड है। उसके पास 25 जून 2024 को एक नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने स्वयं को इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताया था। उसने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर 1200 रुपए प्रतिमाह का चार्ज लगा है। उसने पूछा कि क्या आप इसे बंद करवाना चाहते हैं। इस पर व्यक्ति ने बंद करवाने के लिए हां कह दिया था। उसके बाद आरोपी उसके वॉट्सऐप पर एक लिंक भेज दिया था। उसे खोला तो क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी मांगी गई। उसने पूरी जानकारी भर दी थी। उसी समय उसके क्रेडिट कार्ड से चार बार में एक लाख साढ़े सात हजार रुपए काट लिए गए। उसने ठग को फोन किया तो उसने फोन ही नहीं उठाया। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच थाना साइबर क्राइम एसएचओ पीएसआई शुभ्रांशु की अगुवाई में एसआई रविंद्र कुमार की टीम ने की। टीम ने जिला हिसार के गांव गुराना निवासी आरोपी संदीप तथा नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों द्वारा उक्त ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपियों के कब्जे से 8200 रुपए बरामद किए गए। आरोपी संदीप को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि आरोपी नवीन का न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top