Haryana

कैथल पुलिस ने एक माह में गिरफ्तार किए 148 आरोपित

कैथल, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । कैथल पुलिस द्वारा शराब व मादक पदार्थ तस्करी समेत अन्य मामलों में कार्रवाई करते हुए 68 मामलों में 148 आरोपी गिरफ्तार किए हैं l जिनसे 25 लाख 92 हजार 514 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ति बरामद को हैl फरवरी माह के दौरान चलाए गए अभियान में 16 बेल जंपर तथा 12 पी.ओ. भी काबू किए गए हैं l

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार अमन-चैन एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के अतिरिक्त नागरिकों को नशे के दुष्परिणाम तथा साइबर अपराध से अवगत करवाने के लिए जागरूक करने सहित अपराधियों के खिलाफ उच्च मनोबल के साथ कर्तव्य पालन करते हुए माह फरवरी मे मामले दर्ज किए हैं l शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला रखने आदि के 68 मामलों में 148 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। संपंती विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 54 मामलों में 128 आरोपी काबू करके उनके कब्जे से 25 लाख 92 हजार 514 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ति बरामद की गई है।

गत माह के दौरान मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाकर एनडीपीएस एक्ट तहत7मामले दर्ज करके 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 52.04 ग्राम अफीम, 3 किलो 395 ग्राम अफीम पौधे,12.139 ग्राम हेरोइन,630 ग्राम गांजा व 900 नशीली गोलियों सहित बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया। फरवरी माह के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 4 मामलों में 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए है, जिनके कब्जे से 131 बोतल देसी शराब तथा 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

अवैध असला अमुनेशन रखने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 3 मामलों में 3 आरोपियों को काबू करके 3 अवैध देसी पिस्तौल बरामद की गई। इसके अतिरिक्त फरवरी माह दौरान पुलिस द्वारा 16 बेल जंपर,12 पी.ओ. को काबू किया गया। एसपी ने कहा कि पुलिस का प्रथम दायित्व आमजन की जानमाल की सुरक्षा करना है। जिला पुलिस अमन-चैन एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए अराजक अपराधियों,शराब,नशा व असला तस्करों के खिलाफ उच्च मनोबल के साथ कर्तव्य पालन कर रही है। किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था नही बीगडने दी जाएगी। एसपी ने आमजन से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निर्भिकता से तुरंत पुलिस को दे,ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा

Most Popular

To Top