Haryana

कैथल: अब स्कूली बच्चे गुड मार्निंग सर नहीं, बोलें, जय हिंद सर: शिक्षामंत्री सीमा त्रिखा

कैथल में छात्रों व टीचरों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए शिक्षामंत्री सीमा त्रिखा।

बेहतरीन कार्य करने वाली एसएमसी, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को किया सम्मानित

कैथल, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि सरकार की शिक्षा नीति के परिणाम स्वरूप आमजन का सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में करीब 25 लाख से ऊपर विद्यार्थियों को संस्कारमय शिक्षा देकर सर्वांगीण विकास किया जा रहा है, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो और वे हर क्षेत्र में कामयाब हों। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा शनिवार कैथल में प्रबंधन समिति प्रशिक्षण एवं कांफ्रेंस में बतौर मुख्यातिथि बोल रही थी।

उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूरक शिक्षा प्रदान करने में अध्यापकों के साथ-साथ हर विद्यालय में बनी स्कूल मैनेजमेंट कमेटियां यानि एसएमसी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक लीला राम व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने उत्तम कार्य करने वाली एसएमसी व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व अध्यापकों को सम्मानित किया। शिक्षामंत्री ने उपस्थित बच्चों से आह्वान किया कि वे स्कूल पहुंचकर गुड मॉर्निंग की बजाय जय हिंद सर बोलें। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के करीब 92 स्कूलों की पुरानी हो चुकी बिल्डिंगों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 500 अध्यापकों को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नत किया जाएगा।

विधायक लीलाराम ने रखी शिक्षामंत्री के आगे मांग

विधायक लीला राम ने शिक्षा मंत्री से कहा कि सजूमा, क्योडक़ व पाड़ला के स्कूलों के विकास के लिए 6-6 करोड़ रुपये की राशि मंजूर है, जिसमें कुछ राशि आ चुकी है, बाकि राशि जल्द जारी करवा दें, ताकि बाकि का विकास कार्य पूरा हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में गीता भवन के नजदीक लड़कियों का राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का भवन बहुत पुराना हो चुका है, इसके नवनिर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये मंजूर हैं, जिसे जल्द जारी करवाया जाए।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top