
कैथल, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । रविवार काे महात्मा ज्योतिबा फूले हाल में समाजसेवी पालाराम सैनी ने अपने साथियों सहित शहीदी दिवस मनाया। सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह, राज गुरु व सुखेदव को पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पाला राम सैनी ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज का दिन शहीद भगत सिंह सुखदेव वह राजगुरु ने देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए थे। उनके इस बलिदान से आने वाली युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेकर देश की आजादी की लड़ाई में लडऩे के लिए प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में उनके साथ तनुज नायक, संदीप, कुलवीर, अरुण, अमित, मोहित वर्मा, निशु बॉक्सर, शुभम टांक आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा
