Haryana

कैथल: लिव इन रिलेशनशिप पर पाबंदी लगाए सरकार: बैनीवाल

आगे की रणनीति बनाते हुए  श्री बेनीवाल खाप के पदाधिकारी

कैथल, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । यदि सरकार ने लिव इन रिलेशनशिप और बिना माता-पिता की इजाजत के घर से भाग कर लड़के-लड़कियों द्वारा की जा रही शादियों पर पाबंदी नहीं लगाई तो समाज सड़कों पर आने के लिए मजबूर होगा l जिसके लिए बेनीवाल महासभा खाप शीघ्र ही राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन करेगा, जिसमें प्रदेश की सभी खापों को बुलाया जाएगा और उसमें सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी l यह चेतावनी बेनीवाल खाप के प्रांतीय प्रधान भरत सिंह बेनीवाल ने जनसंपर्क अभियान के तहत सेक्टर 21 कैथल में उनकी अध्यक्षता मे हुई खाप की बैठक को संबोधित करते हुए सरकार को दी l

बैठक को संबोधित करते हुए वित्त सचिव सुल्तान सिंह बेनीवाल, सुरेश कुमार बेनीवाल ने कहा कि गांव राजगढ़ डॉबी में युवाओं में नशाखोरी की बुरी लत को रोकने, मृत्यु भोज बंद करने, शादियों में फिजूल खर्ची बंद करने, डीजे ना बजाने, भ्रूण हत्या रोकने और बच्चों की शिक्षा पर जोर देने के बारे में समाज को जागरूक किया जाएगा l बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर दलबीर सिंह बेनीवाल व जिला प्रधान रामेश्वर बेनीवाल ने अमेरिका से डिपोर्ट हो रहे युवाओं के लिए हरियाणा सरकार और भारत सरकार से मांग कि की या तो सरकार उनको डिपोर्ट न होने के लिए विदेशी सरकारों से तालमेल करके व्यवस्था करें अन्यथा यदि ऐसा नहीं हो सकता तो उनको अपने देश और प्रदेशों में रोजगार की व्यवस्था करे l ताकि उन परिवारों की बर्बादी को बचाया जा सके l उन्होंने बताया कि 23 मार्च को जाट धर्मशाला हिसार में श्री बेनीवाल महासभा /खाप हरियाणा का कोई कार्यक्रम नहीं है और यदि कोई समाज को गुमराह करके प्रोग्राम करता है तो ऐसे प्रोग्राम में खाप अथवा बेनीवाल समाज भाग नहीं लेगा l आज की बैठक को जसमेर बेनीवाल कैथल, गुरदेव सिंह खुराना, सुरेश कुमार बेनीवाल बरवाला, पदम सिंह सरपंच सरसोद, अनिल दुपदी , सुरेश कुमार फफड़ाना, सुभाष बेनीवाल बुड्ढा खेड़ा, जगदीश बेनीवाल बरवाला, रामस्वरूप जींद , रोहताश शेखपुरा, राजकुमार सरपंच भूथन कला, डॉक्टर शमशेर बेनीवाल जुगलैंड, अनूप सिंह सरपंच गांव डॉढ, सतीश कुमार यामप्रसाद ने भी बैठक को संबोधित किया l

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा

Most Popular

To Top