Haryana

कैथल: घर की दीवार फांद कर जीप में लगाई आग

सांकेतिक चित्र

कैथल, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । घर की दीवार फांदकर तीन युवकों ने बरामदे में खड़ी जीप पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव रामनगर भूना निवासी लखविंद्र सिंह ने बताया कि वह विदेश में रहता है। वह दो महीने के लिए फिरोजपुर पंजाब निवासी अपने दोस्त चनप्रीत से उसकी महिंद्रा जीप लेकर आया हुआ था।

वह राेजाना शाम को गाड़ी को घर के पास भैंसों के बरामदे में खड़ा कर देता था। 26 दिसंबर को उसका दोस्त मलकीत गाड़ी खड़ी करके आया था और उसे चाबी देकर अपने घर चला गया था। देररात कुछ युवक दीवार से कूदकर बरामदे में आ गए थे। युवकों ने गाड़ी पर पेट्रोल डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया। आग के कारण गाड़ी पूरी जल गई। गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैली और दूसरे सामान तक नहीं पहुंची। आग लगाने वाली पूरी घटना मौजूदा सरपंच के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में युवकों की पहचान नहीं हो पा रही है। सीवन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसआइ सुरेंद्र को सौंप दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top